November 17, 2024

पत्रकारिता में विश्वसनीयता का संकट देश के लिए चिंताजनक : के सी डटवालिया

0

बीबीएन / 16 नवंबर / कविता गौतम //

 राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस धूमधाम से कांस्टीट्यूशनल क्लब दिल्ली में मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उड़िसा के सांसद रवींद्र नारायण बोहरा रहे। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  पवित्रा मोहन संवत्र ने विशिष्ट अतिथि के तौर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अरशद सालवी  ने की। मंच संचालन करते हुए   प्रदेश महासचिव अदिति ने प्रेस दिवस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला। उन्होने कहा कि इस दिन देश समाज हित में एक जिम्मेदार प्रेस होने की जिम्मेदारी तय होती है।

एन एम सी हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष शांति गौतम व  उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि आज अगर भारत स्वतंत्र है तो उसकी अभिरुचि प्रेस के माध्यम से ही आती है और हम जो चाहे वो बोल सकते हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के माध्यम से यह परिलक्षित होती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सांसद रवींद्र नारायण बोहरा ने कहा कि प्रेस एक जिम्मेदारी भरा पेशा है और प्रेस के बगैर हमारे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।  कहा कि प्रेस का महत्व आज से नहीं बल्कि आजादी से पहले का है।

आजादी के दौरान देश को आजाद कराने में इसका योगदान रहा तो आजादी के बाद देश में जागरुकता लाने व कुरीतियों को मिटाने में इसका अहम योगदान रहा है। देश में एक जिम्मेदारी व जागरुकत प्रेस की प्रारंभ से ही जरुरत रही है।  पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता प्रकट की और कहा कि पिछले कु समय से पेड न्यूज का प्रचलन बढ़ा है और विभिन्न कारणों से इस पवित्र पेशे में गिरावट आई है। गौतम ने कहा कि आज प्रेस में सबसे बडा संकट विश्वसनीयता का संकट है जिस पर चिंतन मनन जरुर होना चाहिए।

पडोसी राज्य सुविधाएं देन में आगे: 

 आज जहां हम देश समाज के लिए जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का प्रण लेते हैं वहीं हिमाचल की सरकारें आज भी मीडिया जगत को सुविधाएं देने में बहुत पीछे है। हमारे पडोसी राज्य हरियाणा व पंजाब सामाजिक सुरक्षा के तहत पत्रकारों को पेंशन दे रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश व राजस्थान में भी 10 से 15 हजार पेश्ंान दे रहे हैं पर हिमाचल की आजतक की सरकारें पत्रकारों के प्रति उदासीन रही हैं। तेलांगना की सरकार ने पत्रकारों का हैल्थ बीमा किया हुआ है। पंजाब में डैस्क पर कार्य करने वालों को मुफत परिवहन सुविधा है।

यह रहे उपस्थित:

प्रेस दिवस कार्यक्रम में दीपक ,ताहिर,शिवानी जलोटा,मीनाक्षी, बबलू ,सुरेंदर वर्मा,इंदिरा संजय राय,रीता वीरेंद्र सैनी, जवाहर शर्मा,शबनम,शांति स्वरुप गौतम,  काननूी सलाहकार एडवोकेट संदीप  शोमिल गोयल, विक्की, कर्ण शर्मा, भारत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *