मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षक पायलट के निधन पर शोक किया व्यक्त
शिमला / 20 मार्च / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला में गत शनिवार को हुए चार्टर प्लेन दुर्घटना में चंबा जिला के बनीखेत की पंचायत पुखरी से संबंध रखने वाले प्रशिक्षक पायलट मोहित ठाकुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की प्रार्थना की है।