November 16, 2024

मुख्यमंत्री ने रैली के सफल आयोजन के लिए विभागों कोे आपसी समन्वय से कार्य करने के दिए निर्देश

0

 शिमला / 21 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 27 दिसम्बर को शिमला में होने वाले समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आज यहां समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए कि रैली के दौरान यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित बनाएं ताकि स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को पेयजल और मोबाइल शौचालय के पर्याप्त प्रबन्ध करने की निर्देश दिए और कहा कि रैली क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। रैली में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के लिए कहा।

जय राम ठाकुर ने कहा कि बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए समुचित प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने लोगों को रैली स्थल पहंुचाने और वापिस घर जाने के लिए शिमला शहर के उप-नगरों से बसों की सुविधा प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुण्डू, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *