शिमला / 19 जनवरी / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिव्य हिमाचल के नेरचौक, जिला मण्डी से संवाददाता राज कुमार धलारिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज कुमार धलारिया 50 वर्ष के थे।अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज कुमार धलारिया लगभग 25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत थे। उनका निधन पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि राज कुमार धलारिया के पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।