समापन अबसर पर मुख्यतिथि ने भी दिए टिप्स ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरोट में प्राथमिक अध्यापकों की दो दिबसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिबार को हो गया ।जिस दौरान बीईईओ फतेहपुर प्रबीन शारदा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ।
सम्पर्क फाउंडेशन दबारा आयोजित समर्थशाला में उत्तराखंड से पहुंचे रिसोर्स पर्सन तस्लीम अहमद ब प्रकाश राबत ने प्राथमिक पाठशालाओं के अध्यापकों ब अध्यापिकाओं को बच्चों में अंग्रेजी शब्दकोश को सुधारने के टिप्स बताए ।साथ ही सम्पर्क सोसाइटी दबारा उपस्थित अध्यापकों को सहायक सामग्री ब ओडियो डिबाइस दिए । जिनके माध्यम से बच्चों दबारा किये जाने उच्चारण को शुध्द बनाने में सहायता मिलेगी ।इस मौके पर मुख्यतिथि ने भी अपने अनुभब सांझे करते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में पढ़ने बाले बच्चों को हर क्षेत्र में अब्बल बनाने के भी टिप्स दिए ।इस मौके पर अधीक्षक ग्रेड टू संजय गुलेरी ,बीआरसीसी प्राइमरी एबं अपर प्राइमरी नरेंद्र धीमान ब मुनीश शर्मा , सतीश शर्मा ,अविनाश ,सुनील ब अन्य अध्यकापक ब अध्यापिकाएं उपस्थित रही ।
फ़ोटो -1 कार्यशाला दौरान टिप्स देते हुए मुख्यतिथि । 2 कार्यशाला के समापन अबसर पर संयुक्त चित्र ।