November 24, 2024

जनसंख्या नियंत्रण का मूल मंत्र-छोटा परिवार सुखी परिवार : डॉ जयमाला

0

झज्जर / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत

विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जनसंख्या संबंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है। यह आयोजन 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल द्वारा स्थापित किया गया था। यह 11 जुलाई 1987 को पांच बिलियन दिवस में सार्वजनिक हित से प्रेरित था, जिसकी अनुमानित तारीख जिस पर दुनिया की आबादी पांच अरब लोगों तक पहुंच गई थी।

विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है जैसे कि परिवार नियोजन, लिंग समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों का महत्व, लैंगिक समानता, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकार है और आज के दिन विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का हमारा एक ही उद्देश्य है ताकि आमजन को जनसंख्या वृद्धि के प्रति जागरूक किया सके।  

छोटा परिवार सुखी परिवार का दिया गया संदेश सार्थक किया जा सके, ये शब्द एवं संदेश नागरिक अस्पताल झज्जर में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. जयमाला ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों को  संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में लगे स्टालों का भी निरीक्षण किया।


नागरिकता झज्जर की एमएस डॉ कनिका ने बताया कि परिवार नियोजन कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में सिविल सर्जन डॉ. जयमाला के दिशा निर्देश अनुसार एवं परिवार नियोजन कल्याण कार्यक्रम नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र डोगरा के नेतृत्व में आज नागरिक अस्पताल झज्जर में विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण पर अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों, डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।  परिवार नियोजन के बारे विभिन्न तरीकों को अपनाते हुए जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए अधिकारी एवं डॉक्टरों के माध्यम से अपील करते हुए जागरूक किया गया ताकि बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके और सुखी जीवन अपनाने जा सके। कार्यक्रम का संचालन मोटीवेटर एवं जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने करते जनसंख्या नियंत्रण पर स्टाफ एवं आम लोगों को जागरूक किया।


कार्यक्रम में उप सिविल सर्जन डॉ रणवीर सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ अरुण सिंह, डिप्टी एमएस डॉ. संदीप, डॉ सुरेंद्र दहिया, सर्जन डॉ अजय धनखड़, सर्जन डॉ. विकास वर्मा ने भी परिवार नियोजन कल्याण के लिए अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में महिला विशेषण डॉ शीला, डॉ निशा डाबर, डॉ प्रीति सचदेवा, मैट्रन कृष्णा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अनीता, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुदेश राठी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुमित्रा, नर्सिंग ऑफिसर सोनी अहलावत डाइटिशियन मेनका, नर्सिंग ऑफिसर राजेश, नर्सिंग ऑफिसर सोनी गिरवाड़, नर्सिंग ऑफिसर मंजू चाहार, एलएचवी जगवंती, एलएचवी राजबाला, पीएसडब्लू पूनम, सुमन डीईओ व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *