March 6, 2025

टोल यूनिट बद्दी के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीलामी प्रक्रिया हुई सम्पन्न ।

0

सोलन / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

राजस्व ज़िला बीबीएन बद्दी के टोल यूनिट बद्दी के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीलामी प्रक्रिया आज बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ के भवन झाड़माजरी बद्दी में सम्पन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं नीलामी/निविदा ज़िला आवंटन कमेटी के अध्यक्ष राहुल जैन ने की। यह जानकारी उपायुक्त आबकारी, राजस्व ज़िला बद्दी विनोद सिंह डोगरा ने दी।
उन्होंने कहा कि बद्दी टोल का आरक्षित मूल्य 27 करोड़ 21 लाख 90 हजार रुपए निर्धारित किया गया था।
उन्होंने कहा कि बद्दी टोल यूनिट के लिए रोबिनजीत सिंह संधु, रिजुल जैन एवं मैसर्ज़ जे.एस. एंटरप्राईज़ज के आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि तीनों आवेदकों द्वारा डाली गई निविदा मूल्य आरक्षित मूल्य से कम प्राप्त हुए जिसमें मैसर्ज़ जे.एस. एंटरप्राईज़ज की निविदा अन्य आवेदको की तुलना में अधिक प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि समस्त कार्यवाही को अग्रिम कार्यवाही के लिए मुख्यालय प्रेषित किया गया है।
विनोद सिंह डोगरा ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश विवेक कुमार, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, परवाणू, ज़िला सोलन भूप राम शर्मा उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *