Site icon NewSuperBharat

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने गीतों-भजनों के माध्यम से दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

फतेहाबाद / 14 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को जल संरक्षण, स्वच्छता, नशामुक्त भारत अभियान, पौधारोपण के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को गांव बड़ोपल व चिंदड़ स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को विभाग के कलाकारों ने विकासात्मक गीतों व भजनों के माध्यम से जागरूक किया गया।

इसी कड़ी में शुक्रवार को विभाग की भजन मंडल के पार्टी लीडर फूल कुमार, अजय सिंह व सदस्य अशोक कुमार ने गांव बड़ोपल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विकासात्मक गीतों व भजनों के माध्यम से विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।

इन कार्यक्रमों के दौरान आमजन मानस को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, मेरी फसल-मेरा ब्योरा, बागवानी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, जल संरक्षण, पौधारोपण सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इस दौरान भजन मंडली कलाकारों ने आमजन से सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

वहीं दूसरी ओर गांव चिंदड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भजन मंडली कलाकारों ने गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को जल के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि जल अनमोल है, हमें इस अमूल्य उपहार को आने वाली पीढ़ी के लिए संजोकर रखना है। इसके साथ-साथ आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है।

आमजन को बताया जा रहा है कि पौधों की देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करें, पौधारोपण से न केवल हमारे गांव का सौंदर्यीकरण होता है बल्कि वातावरण शुद्ध व स्वच्छ भी होता है। इस दौरान कलाकारों द्वारा लोगों को मेरा पानी-मेरी विरासत योजना की भी जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल अनिता रानी, ईश्वर सिंह पूनिया, सविता, परमजीत सिंह, तरूण गोदारा, सीमा गर्ग, सुनीता साहरण, सीमा रानी, शिखा,

रेणूबाला, विद्या सागर, पुनीता रानी, अनूप सिंह, सुनीता देवी, नीलम रानी, रोहताश कुमार, सतीश कुमार, रोशन लाल, अतुल, सोमी, मदन गोपाल आर्य, महेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, वीरेंद्र सोनी, जगराम नगथला, राजेन्द्र सिंह, सुमन कुमारी धायल, सुमन रानी, निधि रानी, रश्मि रानी, राजेन्द्र सैनी, अनिल कुमार, पृथ्वी सिंह, रामनिवास सिहाग, पवन कुमार बेनिवाल, महेन्द्र रंगा व राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version