January 9, 2025

कलाकारों ने ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे किया जागरूक

0

सोलन / 22 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नमेतिक कलाकार द्वारा ज़िला सोलन की ग्राम पंचायतों में विशेष जागरूक अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में सप्तक कला रंग मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत सलोगड़ा और पड़ग में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।

कलाकारों ने ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे जागरूक किया।

कलाकारों ने ग्रामीणों को कोविड-19 के बारे भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अभी भी कोविड-19 का खतरा टला नहीं है इसलिए मास्क पहने, बार-बार हाथ धोएं तथा पात्र लाभार्थी बूस्टर डोज़ अवश्य लगवाएं।इस अवसर पर ग्राम पंचायत पड़ग की प्रधान मीरा देवी, ग्राम पंचायत सलोगड़ा की प्रधान सरोज चौहान, ग्राम पंचायत पड़ग के उप प्रधान वेद प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *