कलाकारों ने ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों और नीतियों की दी जानकारी
सोलन / 23 मई / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सप्तक कला मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत सेरी और ओच्छघाट तथा अक्षिता लोक नृत्य कला मंच ने विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत पौधना और देलगी में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
शिवशक्ति कला मंच कुनिहार द्वारा वर्तमान सरकार की उपलब्धियों और नीतियों तथा कोविड-19 के संदर्भ में धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मंडेसर और कृष्णागढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं को समूह गीत ”विकास की राह पर क्षितिज की और हिमाचल“ और लघु नाटिका गुरु चेला के द्वारा जानकारी दी गई।
कलाकारों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना का उद्देश्य 18 से 45 वर्ष के युवाओं को स्वरोज़गार के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत महिलाओं को ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान कर योजना में 18 नई गतिविधियांएं शामिल की गई है। उन्होंने बताया कि युवा इस योजना का लाभ उठाकर स्वरोज़गार की राह में अपने कदम बढ़ाकर दूसरों को भी रोज़गार दे सकते है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सेरी मिनाक्षी चौहान, उप प्रधान मोहित वर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान ओच्छघाट पूनम, ग्राम पंचायत पौधना अनिता, उप प्रधान संजीव कुमार, ग्राम पंचायत देलगी प्रोमिला शर्मा, उप प्रधान सीता राम, वार्ड सदस्य सुमन लता, विजय, सपना अंजू, वैभव, महिला मण्डल प्रधान बिमला, वार्ड सदस्य रीना, रीमा शर्मा, चम्पा शर्मा, सुशीला ठाकुर, ग्राम पंचायत मंडेसर प्रधान नीलम देवी, उप प्रधान हरिदास, ग्राम पंचायत कृष्णागढ़ प्रधान कैलाश शर्मा, उप प्रधान पुष्पेंद्र, वार्ड सदस्य मंडेसर मदन लाल, सुभाष चंद, चम्पा देवी, वार्ड सदस्य पौधना प्रमोद कुमार, राजेन्द्र कुमार, गीता देवी, संतोष कुमारी, रीता देवी, वार्ड सदस्य देलगी मदन लाल, रीता, लता, गीता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।