जिला में धान की आवक जोरों पर, अब तक किसानों को किया 178 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि का भुगतान
फतेहाबाद / 19 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में धान की आवक जोरों पर है। सभी 38 मंडियों व खरीद केंद्रों में धान खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। जिला में अब तक 172427 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने 19180 मीट्रिक टन, हैफेड ने 73950 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयरहाउस ने 79297 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मंडियों व खरीद केंद्रों से 100917 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है, जो खरीद का 61 प्रतिशत है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने 11615 मीट्रिक टन, हैफेड ने 43851 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयरहाउस ने 45451 मीट्रिक टन धान का उठान किया है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक किसानों को 178 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 17 करोड़ 91 लाख रुपये, हैफेड द्वारा 77 करोड़ 58 लाख रुपये व हरियाणा वेयरहाउस द्वारा 82 करोड़ 95 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को मंडी में फसल लेकर आएं और फसल को सूखाकर लाएं ताकि फसल बिकने में कोई परेशानी न हो।