December 23, 2024

प्रदेश सरकार का 25 वां जनमंच कार्यक्रम शिमला (शहरी) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऐतिहासिक रिज मैदान में 03 अप्रैल, 2022 को प्रातः 10 बजे किया जाएगा आयोजित

0

शिमला / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत


जिला शिमला में प्रदेश सरकार का 25 वां जनमंच कार्यक्रम शिमला (शहरी) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऐतिहासिक रिज मैदान में 03 अप्रैल, 2022 को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपमण्डलाधिकारी शिमला (शहरी) मनजीत शर्मा ने दी।


उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मंे नगर निगम शिमला के 19 वार्ड की आम जनता लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति विशेष या सामुदायिक समस्या के समाधान अथवा शिकायत के निपटारे के लिए नागरिक अपना आवेदन उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी तथा तहसीलदार शिमला शहरी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।


मनजीत शर्मा ने कहा कि इस संबंध में पूर्व-जनमंच गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें 28 मार्च, 2022 को स्कूल मैदान चैड़ा मैदान में प्रातः 11 बजे नगर निगम शिमला के वार्ड भराड़ी-1, रूलधुभट्टा-2, कैथु-3, अनाडेल-4, समरहिल-5, बालुगंज-8 के लोग भाग ले सकते हैं। 29 मार्च, 2022 को रेलवे क्लब नाभा में प्रातः 11 बजे पूर्व जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर निगम के वार्ड टूटीकंडी-10, नाभा-11, फागली-12, कृष्णानगर-13, रामबाजार-14, लोअर बाजार-15 के लोग भाग ले सकते हैं।


वहीं 30 मार्च, 2022 को तिब्बतियन स्कूल छोटा शिमला में प्रातः 11 बजे नगर निगम के वार्ड जाखू-16, बैनमोर-17, इंजन घर-18, संजौली चौक-19, छोटा शिमला-28, खलीनी-33 एवं कनलोग-34 के लोग भाग ले सकते हैं।


उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र, इंतकाल, राशन कार्ड का नवीनीकरण या नया बनवाना, विभिन्न पेंशन संबंधी कागज तथा अन्य किसी भी विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे।  


उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शिमला शहर की आम जनता से जनमंच कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *