Site icon NewSuperBharat

थानाकलां में शुरू हुई अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

थानाकलां में शुरू हुई अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
—-प्रतिस्पर्धा के दौर में कड़ी मेहनत करें विद्यार्थीः डीसी 

ऊना (30 अगस्त)-

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में लड़कों के वर्ग की 47वीं अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मार्च पास्ट की सलामी ली। 


इस अवसर पर डीसी ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से शरीरिक, मानसिक विकास के साथ ही बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। शिक्षा हो या खेल जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। विद्यार्थी खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवार सकते हैं, लेकिन उसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यश्कता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने को कहा। 


मार्च पास्ट में टकोली स्कूल विजेता और ललड़ी स्कूल उप विजेता बना। जिला स्तरीय चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में 485 खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे। बॉलीवाल, खोखो, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबाल में खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। 


प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर डाइट प्रिंसीपल देवेंद्र चौहान, थानाकलां स्कूल के प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज, पूर्व जिला परिषद सदस्य केपी शर्मा, कुटलैहड़ भाजपा महामंत्री कैप्टन प्रीतम डढवाल, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, प्रधान अंजू बाला, एसएमसी प्रधान सीमा देवी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य केपी शर्मा, प्रधानाचार्य सुखराम, संजीव पराशर, एडीपीओ अनिल शर्मा, संजय वशिष्ठ, महेंद्र सिंह राणा, अशोक कुमार, यशपाल, अजय शर्मा, डीपीई विनोद कुमार, अश्वनी कुमार, वशिष्ट कुमार, विजय कुमार, विकास डढवाल, राजेंद्र बैंस, जगदीश राम, डीपीई महेश कुमार, अमन, रविंद्र कालिया, राकेश, चमन लाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version