Site icon NewSuperBharat

गेहूं की ढुलाई/परिवहन कार्य हेतू निविदाएं 27 मार्च तक आमंत्रित

ऊना, 14 मार्च –

गेहूं खरीद केंद्रों टकारला व रामपुर से जिला के विभिन्न स्थानों तक गेहूं की ढुलाई/परिवहन कार्य हेतू मांगी गई ऑनलाईन निविदाओं को रद्द करते हुए निविदाओं को पुनः 27 मार्च तक आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजीव शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि निविदाएं 26 मार्च को सांय 5 बजे तक ऑनलाईन पोर्टल ीजजचेरूध्ीचजमदकमतण्हवअण्पद पर अपलोड हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं 27 मार्च को प्रातः 11 बजे निविदाताओं या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष अतिरिक्त उपायुक्त या उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी व गठित समिति के सामने खोली जाएंगी।

Exit mobile version