फतेहाबाद / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला एलुमनी एसोसिएशन, भिवानी की ओर से कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव नियुक्त प्राचार्य अनूप सिंह यादव ने की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य अनूप सिंह यादव ने पदाधिकारियों को आजादी का अमृत महोत्सव बैच लगाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने अपने विद्यालयी जीवन को स्मरण करते हुए नवोदय विद्यालयों के ग्रामीण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका की चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्रों के विषय में जानकारी देते हुए व्यवस्थित रूप से अध्ययन के तरीके बताए ताकि वे अनुसंधान, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सके।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों विभिन्न क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं के विषय में जानकारी देते हुए गंभीरतापूर्वक अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
शिक्षण व्यवसाय में कैरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए पूर्व छात्रों ने कहा कि गहन अध्ययन व पठन-पाठन ही शिक्षण-व्यवसाय में सफलता का आधार है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए आग्रह किया कि विद्यालय में अनुशासन में रहे और अपने शिक्षकों का गुरू-शिष्य परम्परा के अनुरूप आदर करें और जेएनवी, खारा खेड़ी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं।
जेएनवी, खारा खेड़ी के प्राचार्य अनूप सिंह ने अपने उद्बोधन भाषण में जेएनवीडी एलुमनी एसोसिएशन, भिवानी के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों से परिचय करवाया। उन्होंने पूर्व छात्रों के नवोदय विद्यालयों में योगदान की सराहना की और आशा जताई कि वे भविष्य मेें भी नवोदय विद्यालय को इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जेएनवी खारा खेड़ी विद्यालय परिवार जरूरत के अनुसार जेएनवीडी एलुमनी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं पूर्व छात्रों का सहयोग लेता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्या कुसुम गुप्ता ने सभी पूर्व छात्रों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा जताई कि सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम से प्राप्त सुझावों को अपनाकर अपने कैरियर में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।