Site icon NewSuperBharat

तीसरे चरण के अंतर्गत टीकाकरण की प्रक्रिया आरम्भ

बिलासपुर / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत



मुख्य चिकित्सा अधिाकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष के लोग जिन्हें कोई अन्य बीमारी है, ऐसे लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह टीका सभी सरकारी अस्पतालों तथा प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अन्तर्गत आने वाले निजी अस्पतालों मे लगाया जाएगा। सरकारी अस्पतालोें में यह टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है तथा निजी अस्पतालों में मात्र 250 रुपये प्रति व्यक्ति देकर लगवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निर्धारित दिनों में टीका लगवा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस विषय में निर्धारित तिथि से पहले आम जनता को समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत करवा दिया जाएगा कि उनके नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में किस-किस दिन टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आरोग्य सेतु ऐप या कोविड ऐप के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपने-अपने टीकाकरण का दिन चुनकर नाम दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपनी इच्छानुसार टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केन्द्र तथा दिन का चयन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि पहले से स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किया जाएगा कि किस-किस स्वास्थ्य केन्द्र में किस दिन टीकाकरण होगा। इच्छुक व्यक्ति को उन्हीं निर्धारित तिथियों में से चयन करना होगा। इसके अतिरिक्त कुछ सीमित संख्या में इन स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण के दिन आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी होगी जिसका लाभ भी इच्छुक व्यक्ति उठा सकता है।
 उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत एक ही प्राईवेट अस्पताल पंजीकृत है इसलिए इसी में टीकाकरण किया जा सकता है।

Exit mobile version