Site icon NewSuperBharat

तीन दशक पहले बंजली तक निर्मित सड़क अगले छह महीनों में जुन्गराहर तक पहुंचेगी- विधानसभा उपाध्यक्ष

 ***ढान्ड खंडयारु के लिए संपर्क सड़क के निर्माण को लेकर होगा सर्वेक्षण 
***रैला- जुन्गराहर सड़क को शिंड नाग मंदिर से भी किया जाएगा लिंक
***विधानसभा उपाध्यक्ष ने आशा वर्करों को वितरित किए स्मार्टफोन 
***कल्हेल कार दुर्घटना में अनाथ हुए रोहित को सौंपी राहत राशि की एफडीआर
***बच्चे को दी सांत्वना, कहा कोई भी समस्या हो तो मुझसे संपर्क करना 
***बेटी है अनमोल योजना के तहत 38 लाभार्थियों को प्रदान की फिक्स्ड डिपॉजिट रसीदें 

तीसा (चंबा)/ 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत बंजली तक करीब तीन दशक पहले पहुंची सड़क को अगले 6 महीनों में जुन्गराहर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क रेला तक बनाई जा चुकी है।विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह बात का आज कैला से राह- रिखा तक निर्मित होने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जुन्गराहर के बाद भी इस संपर्क सड़क को हैलण ले जाया जाएगा ताकि लंबे समय से सड़क सुविधा से महरूम भौगोलिक परिस्थितियों वाले गांवों सड़क के नेटवर्क के साथ जुड़ सकें। इसे सासा के लिए लिंक करने की भी योजना है विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों से संपर्क सड़कों के निर्माण में सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में जो गांवों सड़क सुविधाओं से वंचित हैं उन्हें सड़क सुविधा से तभी जोड़ा जा सकेगा जब स्थानीय लोग परस्पर समन्वय बनाकर आगे आएं।

उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर मलोगा, तरोटा और द्रबला तक सड़क सुविधा पहुंचाने का भी भरोसा दिया विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि ढान्ढ खंडयारु के लिए सड़क निर्माण को लेकर सर्वेक्षण किया जाएगा। यदि रखालू से सड़क निर्माण की संभावनाएं नहीं बनती हैं तो इस क्षेत्र को सोहा संपर्क सड़क के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राह- रिखा संपर्क सड़क को आगे शिंड नाग मंदिर तक ले जाया जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि समूचे चुराह विधानसभा क्षेत्र में 11 नई पंचायतों का गठन हुआ है। इन  पंचायतों के गठन से ग्रामीण विकास के अलावा लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब एक नई दिशा मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि कल्हेल पंचायत भी भौगोलिक दृष्टि से विस्तृत थी।

इस पंचायत से भी एक नई पंचायत भांवला का गठन हुआ है।विधानसभा उपाध्यक्ष ने इससे पूर्व कल्हेल में 38 लाभार्थियों को बेटी है अनमोल योजना के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट रसीदें(एफडीआर) वितरित करने के अलावा तीसा में 77 आशा वर्करों को स्मार्टफोन भी प्रदान किए उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान बेटी है अनमोल योजना के तहत 768 लाभार्थियों को 80 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। मदर टेरेसा योजना में 13 लाख 79 हजार की राशि वितरित करके 345 बच्चों जबकि 278 माताओं को लाभान्वित किया जा चुका है। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भी  17 कन्याओं को 7 लाख की सहायता राशि मुहैया की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना  के तहत भी 354 लाभार्थियों को 16 लाख 88 हजार रुपए की राशि दी गई। विधानसभा उपाध्यक्ष ने आशा वर्करों की अहम भूमिका और कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि विशेष तौर से कोविड-19 के इस दौर में आशा वर्करों ने बेहतरीन कार्य निष्पादन किया है। सरकार द्वारा दी गई स्मार्टफोन की सुविधा से अब उन्हें और सहूलियत मिलेगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने गत दिनों कल्हेल में हुई कार दुर्घटना में अनाथ हुए 11 वर्षीय बच्चे रोहित कुमार को 7 लाख 80 हजार रुपए की आपदा राहत राशि की एफडीआर भी सौंपी। इस मौके पर उन्होंने रोहित कुमार को सांत्वना देते हुए कहा कि उन्हें जब भी किसी मदद की जरूरत हो तो वो उनसे कभी भी संपर्क कर सकता है।

गौरतलब है कि इस कार दुर्घटना में रोहित कुमार की माता और भाई की असमय मृत्यु हुई थी।इस मौके पर एसडीएम मनीष चौधरी, खंड विकास अधिकारी महेंद्र राज के अलावा भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सतपाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह वर्मा, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष गोविंद, भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनार मोहम्मद  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री चूहड़ू खान, पंचायत समिति सदस्य वीना राणा, वीरेंद्र राणा व अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Exit mobile version