November 23, 2024

एक करोड़ रुपए की राशि खर्च करके गुराड़ को बनाया जाएगा आदर्श गांव- विधानसभा उपाध्यक्ष

0

*प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना और जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार **लंबित पेयजल योजना का काम शुरू, हिमगिरी क्षेत्र की 5 पंचायतों को मिलेगी पेयजल की सुविधा **जल जीवन मिशन के तहत हिमगिरि क्षेत्र के 1356 घरों को मिलेंगे पेयजल नल **गुवाड़ी, कलोग और चीह के लिए बनेंगे संपर्क मार्ग, विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन **समूचे चुराह विधानसभा क्षेत्र में सौ से अधिक संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य प्रगति पर  **चेची गांव के लिए 25 लाख खर्च करके निर्मित की जाएगी अलग पेयजल स्कीम **चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत बनी 11 नई पंचायतें **हिमगिरी में दंगल सुविधा विकसित करने को विधानसभा उपाध्यक्ष का 5 लाख की राशि देने का ऐलान 

तीसा (चंबा) / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत हिमगिरी के गुवाड़ी गांव को प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत एक करोड़ रुपए की राशि खर्च करके मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह बात आज प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यान्वयन की आधारशिला रखने के बाद कही। इस आदर्श गांव के सभी घरों का डिजाइन बेहतरीन पहाड़ी शैली में एक समान रहेगा। इसके अलावा गांव ना केवल संपर्क सड़क सुविधा से जुड़ेगा बल्कि गांव में सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी जिनमें पार्क इत्यादी सुविधा भी शामिल रहेगी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में आदर्श गांव के 22 घरों के लिए 42 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इस पूरी योजना में कन्वर्जेंस भी शामिल की जाएगी ताकि सही मायनों में ये आदर्श गांव पूरे हिमाचल के लिए एक मॉडल बन कर उभरे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि तय की गई समय अवधि के भीतर इस योजना को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाएगा।      

पेयजल सुविधाओं की चर्चा करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि हिमगिरी, चीह, आयल, बणतर और पंजेई पंचायतों के लिए कुछ वर्ष पूर्व शुरू की गई जो योजना लंबित थी उसके निर्माण को दोबारा  शुरू करवा दिया गया है। इसके निर्माण पर 2 करोड़ की राशि खर्च होगी और इसे अगले वर्ष मई के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने चेची गांव के लिए भी अलग पेयजल स्कीम देने की बात कही। इस स्कीम के निर्माण पर 25 लाख की लागत आएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत वर्ष 2022 तक कोई भी ऐसा घर नहीं रहेगा जिसमें पीने के पानी का नल नहीं होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हिमगिरी क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 1356 घरों में पेयजल नल की सुविधा मुहैया की जा रही है।

चुराह विधानसभा क्षेत्र में संपर्क सड़कों के बढ़ते नेटवर्क  की बात करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने  कहा कि गुवाड़ी, कलोग और चीह के लिए भी संपर्क सड़कें बहुत जल्द बनकर तैयार होंगी जिनका शिलान्यास कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में इस समय एक सौ से अधिक संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं जिनमें से कई सड़कों के निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरे भी हो जाएंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने एक बार फिर से ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सड़कों के निर्माण के लिए अपनी निजी भूमि निशुल्क उपलब्ध करने के लिए आगे आएं ताकि चुराह के सभी गांवों सड़क के नेटवर्क के साथ जुड़ कर जिला मुख्यालय और प्रदेश की अन्य मुख्य सड़कों के साथ लिंक हो सकें।

भौगोलिक परिस्थितियों और आबादी के मद्देनजर बड़ी पंचायतों के विभाजन के मुद्दे को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में 11 नई पंचायतें बनी हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि नई पंचायतों के बनने से जहां ग्रामीणों की कई तरह की दिक्कतों का समाधान होगा वहीं विकास के भी नए रास्ते इन पंचायतों के लिए खुलेंगे और निश्चित तौर पर क्षेत्र के समग्र विकास को एक नई दिशा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान चुराह विधानसभा क्षेत्र के पात्र गरीब परिवारों को करीब 1700 मकानों के निर्माण के लिए विभिन्न आवास योजनाओं के तहत सहायता राशि उपलब्ध की जा चुकी है और यह क्रम जारी है। युवा वर्ग और खेल सुविधाओं को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि हिमगिरि क्षेत्र दंगल और बेहतरीन पहलवानों के लिए भी जाना जाता रहा है। हिमगिरि में दंगल की अपेक्षित सुविधाएं स्थापित करने के लिए 5 लाख की राशि खर्च की जाएगी।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि सुखधार में बैंक की शाखा खोलने की मांग पर मामला उठाया गया था जो प्रगति पर है और आने वाले समय में जल्द ही हिमगिरि क्षेत्र में बैंक शाखा की सहूलियत भी लोगों को मिलने वाली है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों को पारंपरिक कृषि और बागवानी से हटकर नई सोच और तकनीक पर आधारित कृषि और बागवानी शुरू करने का भी आग्रह किया ताकि उनकी आर्थिक और सुदृढ़ हो सके। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बेटी है अनमोल योजना के तहत नवजात कन्याओं की माताओं को गिफ्ट किटें और जिला प्रशासन की तरफ से जारी बधाई पत्र भी प्रदान किए।

इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जगदीश राणा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विकास बक्शी, तीसा पंचायत समिति अध्यक्ष देवकी देवी, तहसीलदार प्रकाश ठाकुर के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *