November 15, 2024

तीन करोड से निर्मित होंगे ग्राम पंचायत भड़ोह ,निहुंई और हमलगला में पंचायत घर विधानसभा उपाध्यक्ष

0

चंबा / 26 जून / न्यू सुपर भारत

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज विधानसभा क्षेत्र चुराह  के तहत नवगठित ग्राम पंचायत भड़ोह ,निहुंई और हमलगला में पंचायत घर  निर्माण के लिए आधारशिला रखी ।

 हमलगला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा की लगभग तीन करोड़ रुपयों की लागत से    नवगठित ग्राम पंचायत भड़ोह,निहुंई और हमलगला में  पंचायत का भव्य भवन बनेगा जिसमें मीटिंग हॉल,  लाइब्रेरी ,कॉमन सर्विस सेंटर ,अतिथि गृह ,रसोई के अलावा पंचायत पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अलग से कार्यालय कक्ष का  प्रावधान भी रहेगा

उन्होंने कहा कि इन  भवनों में सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह पर मिलने से लोगों के विभिन्न कार्यों में समय की भी बचत होगी । उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में  हल्के की विभिन्न पंचायतों को इको टूरिज्म से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है । इन पंचायत घरों में बनने वाले अतिथि गृह  पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर विकल्प बनेंगे ।

लोगों की मांग पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने हमलेढ नाला में ट्यूबवेल लगाने के लिए भी जल शक्ति विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।इससे पहले ग्राम पंचायत  निहुंई में  आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर बड़ी ग्राम पंचायतों  में से नई ग्राम पंचायत गठित की हैं।

पंचायतों के आधारभूत विकास में  किसी भी स्तर पर उत्पन्न बाधा को सही नहीं ठहराया जा सकता ।इस अवसर पर पूर्व प्रधान बलदेव सिंह ने अपने 15 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की ।

 थारूई गांव में लोगों से बातचीत करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने अधीक्षण अभियंता जल शक्ति को  पेयजल आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने के भी निर्देश दिए उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द इस क्षेत्र की पुरानी पेयजल आपूर्ति लाइनों को बदला जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने थारूई गांव के  लोगों  द्वारा मतदान केंद्र को बदलने की रखी गई मांग पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया  । इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत भड़ोह के मयूआ गांव का भी दौरा किया और लोगों की समस्याओं का मोके पर समाधान किया। 

 ग्राम पंचायत   निहुंई में  पंचायत घर बनाने के लिए  के लिए भूमि दान करने वाले हेमराज शर्मा  को विधानसभा उपाध्यक्ष ने टोपी पहनाकर सम्मानित किया।इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने युवक मंडल भड़ोह  और ज्वाला महिला मंडल कठेटू को 51 हजार रुपयों की राशि प्रदान करने की भी घोषणा की ।

इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत  समिति  चंबा सुखदेव  सिंह, जिला भाजपा  मंडल सचिव दीपक शर्मा, जिला महामंत्री युवा मोर्चा एडवोकेट रविंद्र,  उपाध्यक्ष मंडल चुराह शुभम ठाकुर , मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन राठौर, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, तहसीलदार लक्ष्मण सिंह ,पूर्व प्रधान पुखरी गोपाल  सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *