November 25, 2024

गांव खानपुर राजपूतान के ग्रामीण कोविड नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण करवा कर दूसरों को भी प्रेरित करने का कर रहे है काम

0

नारायणगढ़ / 19 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

 कोरोना वायरस से जारी जंग में ग्रामीण भी आगे आकर अपनी जागरूकता का परिचय दे रहे है और स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे है। गांव खानपुर राजपूतान के निवर्तमान सरपंच मोहिन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच सुशील कुमार शर्मा ने कोविड-19 रोधी वैक्सीन की आज दूसरी डोज ली।

इनके साथ ही गांव के लोकेश कुमार, राम लाल, त्रिभूवन, कृष्ण बाली, नीलम बाली, सयोगिता बाली तथा अंजू बाली आदि ने टीके की सैकण्ड़ डोज ली और यह संदेश दिया कि निर्धारित आयु वर्ग के सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह टीका अवश्य लगवाना चाहिए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों का पालन करना चाहिए।


               पूर्व सरपंच सुशील शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए यह हम सब की जिम्मेवारी है कि हम स्वयं की तथा दूसरे लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सावधानियां अपनाएं और समाज को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करते हुए 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति वैक्सीनेशन करवाएं, मास्क पहनकर रखें, कोरोना के विरूद्ध नियमों का पालन करें। उन्होंने एस-एम-एस का संदेश देते हुए कहा कि एस से सैनिटाइजेशन, एम से मास्क, एस से सामाजिक दूरी रख कर ही हम आसानी से कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

चिकित्सकों के अनुसार वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने में कारगर है।
   निवर्तमान सरपंच मोहिन्द्र सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधी वैक्सीन हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है और जिसको लेने के लिए कई देश लाईन में लगे हुए है।

वही वैक्सीन सरकार द्वारा हमे नि:शुल्क लगवाई जा रही है। इसलिए सभी नागरिकों को चाहिए कि वे अपनी बारी आने पर आगे आकर यह टीका लगवाये और दूसरे लोगों को भी इस बारे में प्रेरित करें। मोहिन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होने स्वयं यह टीका लगवाने के साथ-साथ गांव के अन्य लोगों को भी जागरूक किया है कि वे भी यह टीका अवश्य लगवाये। ग्रामीण महिलाएं भी आगे आकर वैक्सीन लगवा रही है।


      ग्रामीण कृष्ण बाली, नीलम बाली, सयोगिता बाली तथा अंजू बाली आदि ने कहा कि जिस प्रकार से देश प्रदेश में कोरोना के केस बढ रहे है उससे वैक्सीन ही एक मात्र उपाय नजर आ रहा है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करके कोविड-19 पर विजय प्राप्त की जा सकती है। जैसे कि आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें, मास्क सही प्रकार से पहने, हाथ लगातार साफ करते रहें, आंख, नाक, मुहं को छुने से बचें, अनावश्यक यात्रा न करें, इम्यूनिटी बढाने के प्रयास करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहे तथा अपना और अपनों का ख्याल रखें।

एआईपीआरओं कार्यालय के भजन पार्टी सदस्य कर्मचदं द्वारा भी आज नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में वैक्सीन की प्रथम डोज ली गई। कर्मचंद ने बताया कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करते हुए पहले उन्होंने अपने माता-पिता को वैक्सीन की डोज दिलवाई, जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी आज विश्व में व्यापक रूप ले चुकी है। परन्तु हमें इससे डरने या घबराने की जरूरत नहीं बल्कि सावधानी रख कर तथा कोविड नियमों का पालन करते हुए टीका लगवाना है तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *