टीकाकरण कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को गति देते हुए अब पंचायत प्रतिनिधि भी पूरे जोश के साथ इस में हो गए हैं सहभागी
बरठीं / अप्रैल / राजेन्द्र गौतम
टीकाकरण कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को गति देते हुए अब पंचायत प्रतिनिधि भी पूरे जोश के साथ इस में सहभागी हो गए हैं !इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत दाड़ी-भाड़ी ब्लॉक झंडुत्ता के प्रधान सदानंद शर्मा तथा खंड विकास समिति सदस्य रानी देवी अपनी पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया !
पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल के प्रयासों से इस पहले टीकाकरण शिविर में 118 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई ! इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने लोगों को जानकारी दी कि अभी तक सरकार के कार्यक्रम के अनुसार 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति यह टीका लगवाएं तथा दूसरे टीके हेतु 6 और 8 सप्ताह के बीच में दोबारा वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचें ! उन्होंने आगे बताया कि इस टीके दूसरी खुराक लगने के बाद लगभग 2 सप्ताह के बाद अपेक्षित इम्यूनिटी शरीर में आती है , इसलिए ‘कोविड-19 अनुकूल व्यवहार’ जिसमें मास्क का नियमित उपयोग, बार-बार हाथ धोना, तथा 2 गज की दूरी, के नियम को भी हमेशा अपनाएं !
इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान बलराज शर्मा, वार्ड मेंबर गोदां देवी, इंदु माला, आशा कार्यकर्ता रेखा, किरण, सोमा, बीना, रानी के साथ-साथ ग्रामीणों देवेंद्र सिंह , सुंदर, पुन्नू, राम अशोक तुलसीराम गीता देवी, जय देवी, कमला, व्यासां, गंगा, मस्तराम, विमला, रामदेई, रक्षा, कौशल्या, पार्वती आदि भी उपस्थित थे तथा टीकाकरण भी करवाया !फोटो ग्राम पंचायत दाढ़ी- बाड़ी के प्रधान सदानंद शर्मा तथा खंड विकास समिति सदस्य रानी देवी अपनी पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए।