स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमें कोविड-19 के दृष्टिगत जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई हैं, उन्हे वैक्सीनेट करने का कर रही काम
अम्बाला / 8 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला सिविल सर्जन डॉ0 कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमें कोविड-19 के दृष्टिगत जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई हैं, उन्हे वैक्सीनेट करने का काम कर रही हैं।
इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के मुख्य बाजारों में जाकर रेहड़ी-फड़ी वालों तथा शोरूम में कार्य करने वाले कर्मचारियों से वैक्सीनेशन बारे जानकारी ली और जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं लगवाई थी उन्हें वैक्सीनेशन बारे पे्ररित करते हुए सम्पूर्ण जानकारी देकर उन्हें वैक्सीनेट करने का काम किया।
इस विषय बारे डॉ0 सुखप्रीत ने बताया कि जिला अम्बाला में वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें बेहतर समन्वय के साथ इस कार्य को कर रहें हैं। उन्होनें यह भी बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बाजारों में जाकर इस कार्य को बखुबी किया हैं। मोबाईल वैन के माध्यम से भी इस कार्य को किया जा रहा हैं।
बॉक्स:- डॉ0 सुखप्रीत ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनूठी पहल के अन्तर्गत वैक्सीनेशन टोली बनाई गई हैं, जाकि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पे्ररित कर रही हैं। लाल रंग के कपड़े डालकर आशा वर्कर द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा हैं।
वहीं पीले कपड़े पहने सक्षम युवाओ द्वारा टीकाकरण के लिए प्रचार किया जा रहा हैं और डॉक्टरों एवं एएनएम द्वारा हरे कपड़े पहनकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा हैं। इसके उपरान्त प्ले कार्ड के साथ टीकाकरण किए गए लोगों की फोटो खिंची जा रही हैं।