November 16, 2024

अध्यापकों ने बच्चों को पढ़ाने के सीखे नए तरीके ।

0

फतेहपुर / रीता ठाकुर

शिक्षा खंड फतेहपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरोट में शुक्रबार को दो दिबसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । मुख्यतिथि के तौर पर रा आदर्श बमापा फतेहपुर में कार्यरत प्रिंसिपल एबम ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉक्टर इंद्र सिंह उपस्थित रहे ।

प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन सम्पर्क फाउंडेशन की तरफ से उत्तराखंड से पहुंचे रिसोर्स पर्सन तस्लीम मलिक ने वीडियो स्क्रीन के ओडियो के माध्यम से बच्चों का अंग्रेजी ब गणित बिषय में ज्ञान बढाने का प्रशिक्षण दिया ।वहीं शिबिर में उपस्थित अध्यापकों ब अध्यापिकाओं ने भी प्रशिक्षण दौरान ली गई शिक्षा पर अपने बिचार सांझे किया ।उन्होंने कहा अब ओडियो स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए सम्पर्क दीदी जनिकी सहायिका का काम करेगा ।बताया ओडियो के माध्यम से लिये गये ज्ञान से बच्चों का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ में हर प्लेटफार्म पर अच्छा प्रदर्शन करने की भी हिम्मत बढ़ेगी ।इस मौके पर रिसोर्स पर्सन प्रकाश राबत ,बीआरसीसी अपर प्राइमरी मुनीश शर्मा ,बीआरसीसी प्राइमरी नरेंद्र धीमान ,सीएचटी बरोट पबना देबी सहित भिन्न -भिन्न पाठशालाओं के करीब 65 अध्यापकों ब अध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया ।

: फोटो कैप्शन -शिबिर दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करते अध्यकापक ब अध्यापिकाएं  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *