झज्जर / 5 सितंबर / न्यू सुपर भारत
सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अरविंद्र कुमार बंसल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर एडीआर भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर जिला झज्जर का नाम रोशन करने वाले विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम जेके लक्ष्मी सीमेंट झाडली के सौजन्य से किया गया।
सचिव अरविंद कुमार बंसल ने अपने अध्ययन व अध्यापन के समय को याद करते हुए सबसे सुखद समय बताया ।सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापक सुरेश कुमार बालियान, सुदर्शन पूनिया, गिरीश चौधरी जेके लक्ष्मी यूनिट प्रमुख विशाल पाल सीएसआर जेके लक्ष्मी प्रमुख की गरिमामय उपस्थिति व जिला शिक्षा अधिकारी मदन चोपड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज के कर कमलों द्वारा सम्मान पत्र दिया गया।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने गुरु महिमा का बखान किया और गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा रखने वाला बता सभी अध्यापकों का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और बच्चों में नैतिक मूल्यों व शिष्टाचार के गुण भरने के लिए प्रेरित किया। इस मुहिम में जिला संयोजक सुरेश बालियान ने सोमवीर बेनीवाल, हरीश शर्मा, नरेश कुमार , संदीप जाखड़, पवन, रेखा बाल्यान, सुनीता धनखड़, अनिल अहलावत, डॉ राजेंद्र , सुनील आदि के असाधारण योगदान के लिए धन्यवाद किया और सोमबीर बेनीवाल को राज्य शिक्षक सम्मान मिलने पर बधाई दी।