Site icon NewSuperBharat

अध्यापक एवं अभिभावक बच्चों को करें संस्कारों से परिपूर्ण: वीरेन्द्र कंवर


ऊना / 08 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

कुटलैहड़ विधान सभा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
पाठशाला परोइयां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्ेश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा व शिक्षा संस्थानो में मूलभूत सविधाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधान क्षेत्र के अंतर्गत अधिकतर शिक्षण संस्थानों में खेल स्टेडियम बनाए जा चुके हैं तथा जिन शिक्षण संस्थानों में अभी खेल स्टेडियम या कोई भवन की मुरम्मत या फिर स्कूल की चारदीवारी का कार्य शेष है, उसे शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा ताकि स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, सडक़ों, पीने के पानी व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने में अध्यापकों व अभिभावकों दोनों की अहम भूमिका होती है जिसकी बदौलत बच्चे जीवन में शिखर पर पहुंच सकते हैं। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को संस्कारों से परिपूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिता में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।

वीरेन्द्र कंवर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोइयां के स्टेज निर्माण के लिए 3 लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को नई डै्रस तैयार करने के लिए 15 हजार रूपये देने की भी घोषणा की। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्राईमरी स्कूल के बच्चों को 5100 रूपये देने की भी घोषणा की।


इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार गौतम, प्रधानाचार्य डाईट देहलां देवेन्द्र चौहान, प्रधानाचार्य रावमा पाठशाला थानाकलां योगराज भारद्वाज, कैप्टन दौलत राम, प्रधान ग्राम पंचायत परोइयां कमलेश कुमारी, उपप्रधान  प्रेम चन्द शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version