December 22, 2024

पीएचसी पतरेहड़ी में टी.बी. अस्पताल अम्बाला टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच और टैस्ट

0

शहजादपुर / 5 जनवरी / न्यू सुपर भारत

पीएचसी पतरेहड़ी में टी.बी. अस्पताल अम्बाला टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनके विभिन्न रोगों से सम्बंधित टैस्ट किये गये। इस बारे में जानकारी देते हुए पीएचसी के इंचार्ज डॉ. विनोद सैनी ने बताया कि 72 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इन लोगों को बीपी चैक किया गया। हाईपर टैंशन के 13 मरीज, 67 की शुगर चैक की गई, जिनमें 14 शुगर के रोगी पाएगे। इसी प्रकार 67 लोगों का एचआईवी टैस्ट किया गया, 28 लोगों के ब्लगम की जांच के लिए सैम्पल लिये गये और उनकी चेस्ट का एक्सरे किया गया।  

डॉ. विनोद सैनी ने बताया कि टीबी मुक्त हरियाणा अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गांवों के शिविर लगाये जाएगें। टैस्ट रिर्पोट आने के बाद अगर कोई व्यक्ति टीबी रोग से ग्रस्त पाया गया तो उसका उपचार शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मेदांता क्लीनिक ऑन व्हील की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस प्रकार के कैम्प गांव कड़ासन, सलौला व पिलखनी में आयोजित किये जाएगें। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी संजय, तरसेम, एलटी चंचल वर्मा, सलौनी, नीरज, रितू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *