स्पीति में 18 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक चला टीवी मुक्त हिमाचल अभियान सम्पन्न ।
स्पीति / 04 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़ टीवी मुक्त हिमाचल के तहत विशेष अभियान स्पीति क्षेत्र
में चलाया गया, जो कि 18 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक चला। इस मुहिम के तहत स्पीति के प्रत्येक गांव , प्रत्येक घर में परिवार के सदस्यों टीवी जांच की गई। इस दौरान पूरी मुहिम में 1950 घरों में 10500 लोगों की जांच की गई। करीब 200 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए जोकि काजा अस्पताल में जान से जा रहे हैं । खंड चिकित्सा अधिकारी काजा डॉ तेनजिन उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है यह है कि टीवी या क्षय रोग को स्पीति से पूरी तरह उखाड़ा जा सके। इस मुहिम में फिर टीम के सदस्यों ने प्रत्येक गांव के लोगों को टीवी के बारे में जानकारी दी तथा लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी अभियान के दौरान की अभियान में पंपलेट का वितरण भी किया गया। मुहिम में काजा, पर्यवेक्षक एसटीएस स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा वर्कर समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मिलकर कार्य किया। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को दोबारा गर्मियों में चलाया जाएगा।