.
पठानकोट 21 सितंबर (विकास) दिल्ली में टैक्सी चालकों के काटे जा रहे हैवी चलानों को लेकर आजाद टैक्स यूनियन ने रोष जताया है। टैक्सी चालकों का कहना है कि उन्हें जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है जिसकी वह कड़े शब्दों में निदा करते हैं। इसी रोष स्वरुप शुक्रवार को आजाद टैक्सी यूनियन जिला पठानकोट के बैनर तले सदस्यों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
आजाद टैक्सी यूनियन जिला पठानकोट की ओर से अध्यक्ष सुरिदर सहगल के नेतृत्व में यूनियन सदस्यों ने दिल्ली में एमसीवी टोल व हैवी चालानो को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चेयरमैन पाल सिंह व अध्यक्ष सुरिद्र सहगल ने कहा कि पठानकोट से दिल्ली जाने वाली गाड़ी के 2 से तीन दिन के 10 से 12 रुपए ग्राहको से लिए जाते है। लेकिन, ऐसे में दिल्ली में एमसीवी टोल व हैवी चालान काटने से उल्टा उन्हें ही जेब से पैसे भरने पड़ेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने एमसीवी टोल व हैवी चालानो को जल्द रद्द नहीं किया तो वह इसका कडा संघर्ष करेंगे। इस मौके पर वाइस प्रधान लाडी ठाकुर व बिट्टू, जनरल सेक्रेटरी अरूण कुमार सन्नी, ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवीण व राजेश, कैशियर जोली व अरूण कुमार उर्फ सन्नी, पीआरओ दलजीत, पीआरओ देव, जोगिद्रपाल बिदू, सुखा, मलिकपुर से नन्ना, माधोपुर से बंटी, करोली से जंगी, चक्की से अशोक, जुगियाल से रविद्र गुगु, गगी ठाकुर, रघु, जोगिद्रपाल आदि मौजूद थे।