Site icon NewSuperBharat

30 जून से पहले तीन प्रमुख भवनों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य- पंकज राय

बिलासपुर / 19 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

 बिलासपुर शहर में निर्मित किए जा रहे तीन प्रमुख भवनों का निर्माण कार्य 30 जून से पहले पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को ईवीएम वेयर हाऊस, सभागार और मातृ शिशु अस्पताल के दौरे के दौरान ये बात उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने कही।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों को शेष औपचारिकताएं और निर्माण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई पूरी करने कहा गया है। प्रशासन का प्रयास है कि जल्द ही इन भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो।

जिला अस्पताल में बने रहे मातृ एवं शिशु अस्पताल में उन्होंने लिफ्ट और अग्निशमन से संबंधित यंत्र आदि स्थापित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लिफ्ट के कार्य को जल्द पूरा करने और इसे प्रभावी बनाने के लिए भी अधिकारियों को कहा। वहीं अस्पताल में शौचालयों के मुरम्मत को भी जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल के गेट पर बूम बैरियर स्थापित करने और अस्पताल परिसर में रखे गए विभिन्न प्रकार की सामग्री को उठाने और खाली स्थान पर पार्किंग आदि निर्माण के लिए भी अधिकारियों के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के साथ करीब 10 करोड़ की लागत से मातृ एवं शिशु अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।

वहीं भाषा एवं संस्कृति विभाग के सभागार के निर्माण कार्य का भी उपायुक्त पंकज राय ने जायजा लिया। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन निर्माण से संबंधित शेष कार्य भी उन्होंने जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभागार करीब 25 करोड़ रूपए की लागत से तैयार हो रहा है।

वहीं उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को इस भवन के निर्माण को पूर्ण करने के लिए मौके पर जाकर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस भवन का निर्माण कार्य भी पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version