November 16, 2024

ओबरफ़्लो टैंक से बर्बाद होता पानी ,खल रहा लोगों को

0

रीता ठाकुर फतेहपुर

सिंचाई एबं जनस्बास्थ्य बिभाग मण्डल ब उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत मनोह -सिहाल में कार्यरत सहकारी सभा के समीप बनी पेयजल स्कीम पर ब्यर्थ बहता पानी लोगों को अखरने लगा है ।बता दें जहाँ कुछ क्षेत्रों के लोगों को पानी के लिये दर -दर भटकना पड़ता है तो वहीं उपरोक्त स्कीम के ओबरफ्लो टैंक से बर्बाद होता पानी बिभागीय कर्मियों की लापरबाही को दर्शाता है ।सनद रहे एक तो लंबे समय तक उपरोक्त टैंक से होती लीकेज कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता था ।जिसे बड़ी मुश्किल से बिभाग ने रिपेयर करबाया तो अब कर्मियों की उदासीनता कारण टैंक के ओबरफ्लो होने कारण सैंकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है ।स्थानीय लोग बताते है कर्मियों की ऐसी लापरबाही कारण ही पेयजल स्कीमों की मोटरों पर लोड पड़ता है और आखिरकार बो दम तोड़ देती है ।जिसका खमियाजा उपभोक्ताओं को पैसे खर्च कर दूरदराज से बाहनों पर पानी मंगबा कर भुगतना पड़ता है ।उन्होंने बिभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई है कि ऐसे लापरबाह कर्मियों के खिलाफ कड़ी कारबाई की जाए।इस पर जब बिभागीय जेई रोहित से बात की तो उन्होंने कहा स्कीम पर कर्मचारी तैनात है जिसकी जिम्मेबारी मोटर चलाना ब टैंक भरने पर मोटर बन्द करना है ।फिर भी टैंक भरने के बाद भी मोटर बन्द न की गई है तो कर्मचारी से इस बारे में जबाबतलबी की जाएगी ।
: फोटो कैप्शन -मनोह स्थित भंडारण टैंक से ब्यर्थ होता पानी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *