Site icon NewSuperBharat

पार्क के साफ सफाई व सौंदर्यीकरण का हो पूरा ख्याल : Devendra Singh Babli

टोहाना / 21 मई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शहीद मदन लाल ढिंगरा पार्क व हर्बल पार्क का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को पार्क के सौंदर्यीकरण के उचित दिशा-निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने शनिवार को सुबह-सुबह शहीद मदन लाल ढिंगरा पार्क का औचक निरीक्षण कर पार्क में साफ सफाई, पीने का पानी व पार्क में बनाए गए शौचालय का जायजा लिया। उन्होंने पार्क में सिंचाई विभाग द्वारा किए जा सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता पूरक कार्य करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई हर योजना का जमीनी स्तर पर क्रियांवन किया जाएं। अधिकारी नागरिकों को हर सुविधा का लाभ पहुंचाएं। विकास कार्यों की योजनाओं को बनाते समय अधिकारी यह अवश्य ध्यान में रखें कि यह योजना जिन मानदंडों के आधार पर पूरी होनी है, वे सभी मानदंड संपूर्ण किए जाएं।

निर्धारित समय में ही विकास कार्यों को पूरा किया जाए, ताकि समय पर जनता को उनका लाभ मिल सके। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पार्क में लगी अक्सरसाइज की मशीनों का निरीक्षण किया व पार्क में बनाए गए शौचालय की स्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने भ्रमण पर आए हुए आम नागरिकों से पार्क के सौंदर्यीकरण के बारे में भी बातचीत की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, समय-समय पर पार्क के घास की कटाई की जाए, पार्क में लगे पानी के नल को ठीक किया जाए व पार्क में घूमने आए हुए आमजन किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को और गति देना तथा आमजन को सुविधाएं सरलता से मिले, ये उनकी प्राथमिकता रहेगी व विकास कार्य गुणवतापूर्वक पूर्ण करवाए जाए। इस अवसर पर एसडीएम अनिल कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version