चंबा / 1 जून / न्यू सुपर भारत
नशा एक धीमा जहर है। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है। आज की युवा पीढ़ी तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थो का इस्तेमाल कर रही है। नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है।
समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। इसलिए उन्होंने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी। यह संदेश आज जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संबद्ध निजी नाट्य दलों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों के प्रचार प्रसार के दौरान लोगों को दिया।विभाग की प्रचार प्रसार मंडलियों ने गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिला के विभिन्न विकास खंडों की विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इन विशेष कार्यक्रम के तहत कलाकारों ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत प्रदेश में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है।इसके अतिरिक्त स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे है।
हिमकेयर योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख का निशुल्क इलाज का प्रावधान है और कैंसर, अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थेलेसीमिया जैसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की देखभाल के लिए सहारा योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत रोगी को 3 हजार प्रति माह की सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान किया है।
प्रदेश सरकार द्वारा अब हिम केयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि को 1 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दी गई है और नए परिवारों का पंजीकरण अब पूरे वर्ष होता रहेगा। इसके अलावा कलाकारों ने सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी आम जनमानस को दी। विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत मसरूंड,सरोल,सिंगीधार,सूरी,मंगला और वक्तपुर में कलाकारों द्वारा यह विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।