November 16, 2024

युवा वर्ग उद्योग विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उठाएं लाभ

0

मंडी /30  सितम्बर /एनएसबी न्यूज़

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को हिमगिरी होटल नेरचौक में आयोजित की गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक इन्द्र सिंह गांधी बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में इन्द्र सिंह गांधी ने कहा कि विगत वर्ष के दौरान इस योजना के तहत 15 लोगों को अनुदान के रूप में 64.26 लाख रूपये प्रदान किए गए तथा इस वर्ष अभी तक 9 लोगों को 56.64 लाख का अनुदान प्रदान किया गया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि उद्योग विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें।
ओ0पी0 जरयाल महाप्रबन्धक उद्योग विभाग ने मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 294 प्रोजेक्ट्स को अनुमोदित किया जा चुका है। जिनकी कुल लागत 55 करोड़ की है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रदेश के युवक व युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है और उद्योग लगाने के इच्छुक हैं उन्हें 25 व 30 प्रतिशत अनुदान के रूप में ऋण प्रदान किया जाता है।
इस मौके पर प्रबन्धक उद्योग विभाग विनय शर्मा ने भी विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन अन्जना रावत, बीडीसी उपाध्यक्ष अनिल सैनी, बीडीसी सदस्य कुलदीप ठाकुर, ग्राम पंचायत खान्दला के प्रधान राजकुमार ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *