Site icon NewSuperBharat

सुशासन सप्ताह के तहत लगे कैम्पो का लाभ उठाए

सोलन / 21 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। जिसके अन्र्तगत  भोजनगर, धर्मपुर, बोहली तथा सतडोल में कैम्पों का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत मशीवर के पंचायत मुख्यालय में, ग्राम पंचायत रामशहर के पंचायत मुख्यालय में व एमसी कार्यालय परवाणू में 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत जौणाजी, ग्राम पंचायत चायल, पंचायत मुख्यालय मैलेहनी तथा 24 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय कृष्णगढ़, पंचायत मुख्यालय खैरा तथा तहसील कार्यालय बद्दी में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन कैम्पों में प्रशासनिक सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के कार्य किए जाएंेगे तथा सम्वन्धित विभागों द्वारा लोगो की शिकायतों का भी मौके पर निपटारा किया जाएगा।
 उपायुक्त ने आम जनता से इन कैम्पों के माध्यम से  अपने राजस्व सम्वन्धित व अन्य सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने का आग्रह किया

Exit mobile version