ऊंना में एक दिव्यांग ब गरीब दर्ज़ी ने कायम की मिसाल ***कपड़ा खरीदकर और खुद तैयार कर लोगो को बाट रहा है फेस मास्क *** शनिवार को दिन में बाटे 900 से ज्यादा मास्क

ऊना 22 मार्च (राजन चब्बा) माँ बाप ने नाम रखा सेवा सिंह लेकिन इस व्यक्ति के काम भी सेवा बाले ही है यह गरीब दर्ज़ी दिव्यांग है और ऊना के संतोषगढ़ बाजार में SST के नाम से दूकान चला रहा है दूकान की हालत देखकर आप नहीं कह सकते की यह व्यक्ति लोगो को फ्री मास्क सिलकर बाट रहा है लकिन यह हकीकत है और कोरोना वायरस के चलते सेवा सिंह रोज़ाना खुद मास्क तैयार कर लोगो को बाट रहा है जिसकी हर तरफ प्रसंसा हो रही है और लोग मास्क लेने के लिए पहुंच रहे है कोरोना वायरस के चलते यहाँ एक तरफ लोगो ने फेस मास्क की कालाबाज़री शुर कर दी है बही ऊंना में एक दिव्यांग दर्ज़ी ने एक सेवा की मिसाल पेश की है ऊंना का यह दर्ज़ी गरीब है लेकिन इसमें सेवा का जज़बा कायम है और गरीब होने के चलते बह बाजार से कपड़ा ख़रीदकर खुद फेस मास्क तैयार कर रहा है और लोगो को फ्री में बाट रहा है अगर कोई पैसा भी देता है तो बह उसे नही लेता इस दर्ज़ी का नाम भी सेवा सिंह है और आज उसने 900 से ज्यादा फेस मास्क लोगो को फ्री बाटे है उसकी दुकान पर फेस मास्क लेने बालो का तांता लगा हुआ है लोग फेस मास्क लेने के लिए पहुच रहे है केयोके बाजार में महंगे दामो पर मास्क मिल रहे है यह गरीब दर्ज़ी की दुकान की हालत भी खस्ता है लेकिन उसमें सेवा करने का जज़्बा बहुत ज्यादा है यही कारण है की शहर के लोग उसके इस काम की खुलकर तारीफ कर रहे है सेवा सिंह की माने जब तक उसमे सेवा का जज़्बा कायम है बह इसी परकार लोगो की सेवा करते रेहगे यह व्यक्ति उन लोगो के लिए भी एक सबक है जो संकट की इस घड़ी में कालाबाज़ारी पर उतरे हुए है बही मास्क लेने बाले और शहर की जनता सेवा सिंह के इस कार्य की खुकलर तारीफ कर रहे है लोगो की माने तो दर्ज़ी एक तो गरीव ऊपर से दिव्यांग है लकिन उसके बाद भी उसमे लोगो की सेवा करने की लगन बहुत जायदा है बह खुद कपड़ा लेकर फेस मास्क तैयार कर लोगो को बाट रहा है जो की तारीफ के काबिल है फोटो कैप्शन, लोगों को मास्क बांटता सेवा सिंह
