Site icon NewSuperBharat

टाहलीवाल में प्रैस क्लब हरोली के पत्रकारों व पंचायत प्रतिनिधियों ने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए 20 जवानों को दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर दी सच्ची श्रद्धांजलि

ऊना / 21जून / राजन चब्बा

प्रैस क्लब हरोली कार्यलय टाहलीवाल में पत्रकारों व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से चीन सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए 20 जवानों को दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेस क्लब हरोली के वाईस चेयरमैन गणपति गौतम ने बताया कि निहत्थे भारतीय सैनिकों पर जब चीन के सैनिकों ने कीलनुमा डंडो से हमला किया तो हमारे वीर सैनिकों ने उनके डंडे छीनकर कई चीनी सैनिकों को बुरी तरह घायल कर अपनी वीरता का परिचय दिया। हमे अपने वीर जवानों की शहादत पर गर्व है।इस मौके पर नगर पंचायत टाहलीवाल की प्रधान सुनीता देवी,समाजसेवी राजीव राणा, गगन शर्मा, प्रदीप राणा, नेहरू युवा केंद्र दुलैहड के प्रधान नितिश शर्मा,प्रैस क्लब हरोली के संरक्षक नारायण प्रभाकर, महासचिव नवीन कुमार,अनुज सवरवाल मौजूद रहे ।

Exit mobile version