स्वीप टीम ने लोगों को मताधिकार के महत्व के बारे दी जानकारी
सोलन / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
नोडल अधिकारी स्वीप अर्की विधानसभा क्षेत्र डॉ. हेमराज सूर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस स्वीप टीम ने उपमण्डलाधिकारी से डेमोक्रेसी वैन लेकर राजकीय महाविद्यालय जयनगर के लिए अपना सफर आरम्भ किया।
उन्होंने कहा कि इस रूट में टीम ने बातल घाटी, भूमती, बेंजहटी, बलेरा इत्यादि स्टेशनों में आम जनता को स्वीप के गानों, नारो व भाषणों से मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान स्वीप टीम ने प्रिंसिपल, स्टॉफ एवं स्कूली छात्रों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलेरा के विद्यार्थियों के वार्तालाप किया।
उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को मतदान की मेहता के बारे में जानकारी दी और आग्रह किया कि वे अपने सभी रिश्तेदार जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
इस उपरांत, राजकीय महाविद्यालय जयनगर में निर्वाचन आमंत्रण पत्र कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. हेमराज सूर्या एवं सह नोडल अधिकारी प्रोफेसर पुनीत ठाकुर ने लोगों को मताधिकार के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी अपना योगदान दें।