शिमला / 18 मई / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में शास्त्रीय संगीत को उचित मंच प्रदान करने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजभवन शिमला में शुक्रवार 20 मई, 2022 को सायं पांच बजे से ‘स्वर मंजरी’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।राजभवन के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्यपाल की पहल पर पहली बार शास्त्रीय संगीत के कलाकारों को राजभवन में इस प्रकार का मंच प्रदान किया जा रहा है।
जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान, शिमला के ये कलाकार शास्त्रीय सितार, गायन, वादन, नृत्य कला, गज़ल, लोक संगीत, लोक नृत्य इत्यादि की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर, एक चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।