February 24, 2025

भारत सरकार द्वारा गठित स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम द्वारा अम्बाला शहर व नगर परिषद अम्बाला सदर के क्षेत्र में किया गया औचक निरीक्षण

0

अम्बाला / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

नगर निगम, अम्बाला शहर व नगर परिषद अम्बाला सदर के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा गठित स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण उपरांत दिनांक 8 जनवरी से 10 जनवरी तीन दिन तक अभियान चलाया गया। जिसके तहत नगर निगम, अम्बाला शहर तथा नगर परिषद् अम्बाला सदर को स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम द्वारा ओ.डी.एफ. प्लस प्लस का प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

नगर निगम, अम्बाला शहर तथा नगर परिषद् अम्बाला सदर के स्वच्छता बारे अथक प्रयासों के कारण सभी सुलभ शौचालय साफ -सुथरे पाए गए। अत: सर्व साधारण से यह अपील की जाती है कि वह स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा अम्बाला शहर तथा नगर परिषद् के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में नगर निगम, अम्बाला शहर तथा नगर परिषद् अम्बाला सदर का सहयोग करें।

नगर निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता ने आज अम्बाला शहर के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, जिसमें पालिका विहार, कालका चौंक से मन्जी साहिब, बनुडी इलाका, नाहन हाउस, हरी पैलेस रोड, राम नगर, रंपद कालेज रोड, टी. बी. हस्पताल शामिल हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौके पर  उपस्थित सफाई निरिक्षकों/सहायक सफाई निरीक्षकों को सफाई व्यवस्था में तेजी लाने के निर्देश दिए ।

इसके अतिरिक्त सम्बधिंत वार्ड के सफाई निरीक्षक/सहायक सफाई निरीक्षक को यह भी हिदायत दी गई कि वह अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें व लोगो की सफाई संबधी हर समस्या का निपटान भी तुरन्त करवाएं और जहां-जहां भी कूडा पडा है, उन सभी स्थानों से कूड़ा उठवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *