November 25, 2024

स्वच्छ गांव हरा भरा गांव के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

0

ऊना / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत


नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र, मैहतपुर के परिसर में स्वच्छ गांव हरा भरा गांव के अंतर्गत आज एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न युवा मंडलो व महिला मंडलो के युवाओं ने भाग लिया।    नीलम कुमारी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगो मंे जागरूकता आई है। खुले में शौच पर प्रतिबंध लगा है तो वहीं ठोस और तरल कचरे से निष्पादन बारे भी जनता जागरुक हुई है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र समय समय पर युवाओं को अपने कार्यक्रमांे के तहत लाभान्वित करता रहता है।

नेहरू युवा केन्द्र ऊना के समन्वयक डॉक्टर लाल सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के तहत युवाओं को जानकरी दी।शिविर में परिवहन विभाग से एआरटीओ राजेश कौशल ने युवाओं को रोड सेफ्टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा रोड़ पर चलते समय कौन-कौन सी सावधानीयां बरतनी चाहिए के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग से डॉक्टर निशा वर्मा, नेहरू युवा केन्द्र ऊना के लेखाकार विजय भारद्वाज, नवज्योति यूथ वेल्फेयर सोसायटी संतोषगढ़ के अध्य्ाक्ष नवीन कुमार, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र मैहतपुर के संचालक रविकान्त, कुणाल, नेहा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *