स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विभिन्नों सलाहों एवं मानक संचालन की अनुपालना के लिए करयाला के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
शिमला / 18 जून / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विभिन्नों सलाहों एवं मानक संचालन की अनुपालना के लिए करयाला के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान से पंचायत स्तर व गांव.गांव में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा करयाला के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है।
इस कड़ी में आज जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर बाजार, बस अडडा, नोगली तथा दतनगर में आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचाव बारे जागरूक किया जिसमें मास्क का प्रयोग करना हैए दो गज की दूरी बेहद है जरूरी अपने हाथों को बार.बार साबुन से धोएं या सैनेटाइज करें तथा वैक्सीन के टीके जरूर लगाएं तथा कोरोना से सम्बन्धित समय समय पर जारी विभिन्न आदेषो व मानकों का पालन करने बारे जागरूक किया । जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित जनसमूह ने कोरोना के प्रति सन्देष को बड़ी संजीदगी से सुना और उस पर अमल करने का प्रण किया ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरल भाषा में दिया गया सन्देष आम जनमानस पूर्णतयः समझ सकता हैए जिस पर अमल करने से कोरोना महामारी को रोका जा सकता है ।
इस अवसर पर दल के कलाकारों ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश की होम आईसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका भी लोगों को जागरूकता व जानकारी प्रदान करने के लिए वितरित की।