स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में सजग है झज्जर प्रशासन :कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित हैं : डीसी
झज्जर / 13 जून / न्यू सुपर भारत
कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर में प्रभावी रूप से स्वास्थ्य सुरक्षात्मक ढंग से बचाव करने के बाद अब संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए झज्जर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन सहित आमजन में जागरूकता लाते हुए एनसीआर क्षेत्र के झज्जर जिला में स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत तंत्र विकसित किया गया है। यह बात डीसी श्याम लाल पूनिया ने कही।
जन सुरक्षा का लक्ष्य सामने रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर पहलू पर पूरा फोकस रखा गया है कि किसी भी रूप से कोरोना की संभावित तीसरी लहर का दृढ़ता से सामना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षित माहौल बनाया जाए। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्षों के अपनी टीम के साथ पूरी तरह से सजग रहने के लिए प्रेरित किया है।
कुल 1141 बेड्स में से 1129 हैं अब खाली : डीसी श्याम लाल पूनिया ने झज्जर जिला में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए स्वास्थ्य प्रबंधों के तहत जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में निजी व सरकारी अस्पताल में कुल 1141 बेड्स की व्यवस्था है जिनमें से अभी 12 बेड मरीजों के पास हैं जबकि 1129 बेड्स खाली हैं।
उन्होंने बताया कि कुल नॉन ऑक्सीजन बेड्स 424 हैं जिनमें से 4 ऑक्यूपाइड हैं जबकि 420 बेड्स खाली हैं। वहीं कुल ऑक्सीजन बेड्स 536 हैं जिनमें से केवल 4 ऑक्यूपाइड हैं तथा 532 बेड्स खाली हैं। इसी प्रकार आईसीयू के कुल 181 बेड्स हैं जिनमें से 4 ऑक्यूपाइड हैं और 177 बेड्स अभी खाली हैं। झज्जर जिला में विभिन्न अस्पतालों में कुल 47 वेंटिलेटर व्यवस्था है जिसमें से एक वेंटिलेटर पर मरीज है जबकि 46 वेंटिलेटर खाली हैं।
उन्होंने जिला वासियों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया और कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन के पास उचित प्रबंधन हैं और किसी भी रूप से आमजन को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। कोविड के लिए जिले के अस्पतालों में बेड्स की उचित उपलब्धता है। इसके अतिरिक्त प्रशासन के पास जिला के 102 गांवों में विलेज आइसोलेशन सेंटर विकसित किए हुए हैं जहां 816 बेड्स की अतिरिक्त व्यवस्था प्रशासन के पास स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में उपलब्ध है।
हर शख्स का हेल्थ डाटा है प्रशासन के पास : डीसी ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप हालांकि काफी हद तक कम हुआ है किंतु फिर भी सभी को सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। लोगों को सावधान रहकर कोविड के नियमों की पालना करनी होगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही ईंट भ_ïा श्रमिकों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर हेल्थ रिकार्ड अपडेट किया है। गांवों में भी कोरोना संक्रमित मरीज जिनके घर में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है उनकी सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से विलेज आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।
डीसी ने बताया कि झज्जर जिला में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को निर्धारित नियमों की पालना करते हुए सजग व सतर्क रहने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के पास पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता है तथा जरूरतमंद मरीज को रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ हेल्थ किट का भी वितरण किया जा रहा है। रेमेडीसीवर इंजेक्शन भी प्रशासन के पास 232 की संख्या में उपलब्ध हैं।