झज्जर / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत
मास्टर हुक्म सिंह मैमोरियल फाउंडेशन के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के प्रधान जोगेन्द्र सिंह अहलावत ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि 27 फरवरी को मास्टर हुक्म सिंह जी की पुण्यतिथि पर प्रातः 0़9 बजे स्थानीय घिक्काड़ा बाईपास स्थित उनके स्मृति स्थल पर हवन का आयोजन किया जाए व उसी दिन मास्टर हुक्म सिंह जी के निवास स्थान पर प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जाए।
जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि मास्टर हुक्म सिंह जी लोगो स्वास्थ्य के बारे में बड़े चिंतित रहते थे और उन्होनें अपने मंत्री व मुख्यमंत्री कार्यकाल में लोगो के स्वास्थ्य के लिए अनेकों सरकारी अस्पतालों व डिस्पैंस्रियों का निर्माण करवाया व दादरी शहर में पुराने अस्पताल की जगह नया हस्पताल बनाने के लिए करोड़ो रुपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की। उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा श्वििर लगाने का फैसला लिया गया।
आज के समय में गरीब आदमी अपना इलाज करवाने में असमर्थ है क्योकिं निजी अस्पतालों में बहुत महंगा इलाज होता है इस जांच श्वििर में फ्री चैक-अप, फ्री दवाई एवं फ्री टैस्ट वर्ड कॉलेज ऑफ मैडीकल साईंसेज एण्ड रिसर्च एण्ड हॉस्पीटल के चिकित्सकों द्वारा किए जाएंगें। बैठक में उपस्थित सभी साथियों व मौजिज नागरिकों का स्वागत व धन्यवाद दिवंगत मुख्यमंत्री के पुत्र राजबीर फौगाट ने किया।
इस अवसर पर जगत सिंह अहलावत, अजीत सिंह अहलावत, सुखवीर सिंह काद्याण, संदी काद्याण, सचिव रणबीर राधेश्याम प्रजापत, रणजीत उमेद फौगाट, बौदा फौगाट, नरेंद्र फौगाट, रमेश भालोटिया, जयभगवान प्रजापत, डालाराम सैनी, नरेंद्र कौशिक, प्रवेश धानिया, रामानंद धानिया, पवन प्रकाश, लीराम, महाबीर व रोशन, नरेश व धर्मबीर, सतबीर, ओमबीर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।