November 6, 2024

Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण, भारत में कब और कहां? जानें……

0

6 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगेगा। भारत में लोग इस सूर्य ग्रहण से काफी डरे हुए थे. दो कारण हैं. पहला, इस प्रकार का सूर्य ग्रहण लगभग 54 वर्षों में लगेगा। दूसरी बात यह कि सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि से एक दिन पहले लगने वाला है। इस सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. उदाहरण के लिए – मैं सूर्य ग्रहण कहाँ देख सकता हूँ? भारत पर इसका कितना असर होगा? कब लगेगा सूर्य ग्रहण, कहां और कैसे देखें? आइए आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं।

किस वक्त लगेगा सूर्य ग्रहण?( Surya Grahan 2024 Timing) : साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार को लगेगा। पृथ्वी पर कई स्थानों पर लोग 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण देखेंगे जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9:12 बजे से 9 अप्रैल को रात 2:22 बजे तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.

क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 Timing In India) : 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए यहां न तो सूतक काल के नियम लागू होंगे और न ही पूजा-पाठ या किसी अन्य दैनिक क्रिया पर पाबंदी रहेगी.

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 When and where watch) : 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड जैसे देशों में ही दिखाई देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *