कोटखाई में स्टेटिक निगरानी दल तथा गुम्मा में उड़न दस्ता दल का किया औचक निरीक्षण
शिमला / 24 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
उपचुनाव जुब्बल कोटखाई के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक महेश जी जिवाडे ने आज कोटखाई में स्टेटिक निगरानी दल तथा गुम्मा में उड़न दस्ता दल का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से विभिन्न जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने दल के सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे व्यय लेखा के अवलोकन के लिए एसएसटी और एफएसटी के कार्य की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया तथा उन्होंने इस संबंध में आंकड़े जुटाने के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने अधिकारियों को चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा किए जा रहे व्यय के दस्तावेजों को त्रुतिविहीन बनाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।