December 22, 2024

अम्बाला कैंट लालकुर्ती बाजार स्थित जितेेन्द्र पाल सिंह डिपू होल्डर व हेम राज डिपू होल्डर का औचक निरीक्षण किया

0

अम्बाला / 29 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने वीरवार को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ कोट कछवा खुर्द स्थित मनीष कुमार (डिपू होल्डर) सरकारी राशन की दुकान, अम्बाला कैंट लालकुर्ती बाजार स्थित जितेेन्द्र पाल सिंह डिपू होल्डर व हेम राज डिपू होल्डर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित डिपू होल्डरों को राशन के रख-रखाव व जो राशन उपभोक्ताओं को दिया जाता है उसे मानक अनुसार व गुणवत्ता अनुसार देने बारे भी कहा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान इलैक्ट्रोनिक कांटे पर राशन का वजन भी चैक करते हुए उसकी कैलीब्रेशन भी चैक की।

अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण करते हुए जहां राशन संबधी व्यवस्थाएं जांची वहीं मौके पर उक्त राशन की दुकान पर राशन लेने आए कार्ड धारकों से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने राशन कार्ड धारकों से यह भी जानकारी ली कि उन्हें हर महीने राशन समय अवधि के तहत मिल रहा है या नहीं तथा उन्हें राशन लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है।

इस मौके पर डीएफएससी अपार तिवारी ने अतिरिक्त उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि  जिले में सरकारी राशन की 338 राशन डिपू हैं। उन्होने यह भी बताया कि हाल ही में क्रिड द्वारा सर्वे करवाया गया है और सर्वे के मुताबिक जो भी कार्ड धारक है उन्हे नये राशन कार्ड के मुताबिक राशन उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा। सर्वे के दौरान जो कार्ड धारकों की संख्या है वह भी सम्बन्धित डिपूओं पर उपलब्ध करवा दी गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन से सम्बन्धित आटा, बाजरा, चीनी व गेहंू उपलब्ध करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *