शिमला / 01 अक्तूबर/ एनएसबी न्यूज़
प्रतिस्पर्धा के युग में खेल प्रतियोगिताओं का विशेष महत्व है जिससे बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरण मिलती है। तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय (पुरूष) बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चैड़ा मैदान शिमला में शिक्षा, विधि व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ये विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 40 महाविद्यालयों से आए लगभग 240 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है तथा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों तथा महाविद्यालयों में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाईट राशि को बढ़ाया गया है ताकि खेलों के दौरान खिलाड़ियों को ठीक तरह से खाने की व्यवस्था की जा सके।
उन्होंने कहा कि खेले आज रोजगार का साधन भी बन रहे है इसलिए बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय चैड़ा मैदान में कान्फ्रेंस हाॅल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अपनी एैच्छिक निधि से 31 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की।
राजकीय महाविद्यालय चैड़ा मैदान के प्रधानाचार्य पवन सलारिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा इस बैंडमिंटन प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उप-महापौर नगर निगम राकेश शर्मा, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, एचआरटीसी के निदेशक सुशील चैहान, राजकीय महाविद्यालय संजौली के प्रधानाचार्य चन्द्र भान मेहता, महाविद्यालय चैड़ा मैदान के प्राचार्यगण, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।