November 25, 2024

सुरेश भारद्वाज ने किए खलीनी वार्ड में 2 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन

0

शिमला / 04 जून / न्यू सुपर भारत

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज खलीनी वार्ड में 2 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन कर वार्ड की जनता को समर्पित किए, जिसमें लोअर खलीनी में एक करोड़ 67 लाख रुपये से निर्मित कार पार्किंग एवं सामुदायिक केन्द्र, 20 लाख रुपये की लागत से मिस्ट चैम्बर में कार पार्किंग का निर्माण, 10 लाख रुपये की लागत से खलीनी में ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क का निर्माण तथा 10 लाख रुपये की लागत से खलीनी में वर्षा शालिका एवं रिडिंग रूम का निर्माण शामिल है।

विभिन्न विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण करना बहुत मुश्किल था, जो यहां के पार्षद तथा अधिकारीगणों ने असंभव को संभव करके दिखाया है।

उन्होंने बताया कि पार्किंग निर्माण कार्य के अलावा अन्य निर्माण कार्यों से यहां के लोगों को अनेकों प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिससे युवाओं तथा बच्चों को जिम तथा वरिष्ठ नागरिकों एवं छात्रों को रीडिंग रूम जैसी सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि शहर की जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन तथा अमृत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का उपयोग आमजन के लिए होना चाहिए ताकि मिशन के लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर में अधिकतर वार्डों में पार्किंग का निर्माण, पैदल पथ तथा सड़कों को चैड़ा किया जा रहा है। अब तक शिमला शहर में 37 किलोमीटर सड़कों को चैड़ा किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त ढली टनल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर लोगों को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर के सभी पार्षदों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिससे पैसों का सदुपयोग कर शिमला शहर की जनता को अनेकों प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो रही है।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर के लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने खलीनी वार्ड में चिल्ड्रन पार्क के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा एचआरटीसी टैक्सी को शुरू करने के लिए भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चौहान, स्थानीय पार्षद पूर्णमल, पार्षद दिवाकर देव शर्मा, विदुषी शर्मा, बिट्टू कुमार पाना, राकेश चौहान, आशा शर्मा, किमी सूद, राजेन्द्र चैहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेंद्र शर्मा, मण्डल महामंत्री सुशील चौहान, निदेशक एसजेपीएनएल दिग्विजय सिंह चौहान, शिक्षा बोर्ड निदेशक राम कृष्ण दिप्टा, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर तथा अन्य अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *