Site icon NewSuperBharat

सुरेश भारद्वाज ने रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीष नवाया तथा संगत के साथ बैठकर किर्तन का श्रवण किया

शिमला / 20 जून / न्यू सुपर भारत


शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीष नवाया तथा संगत के साथ बैठकर किर्तन का श्रवण किया।
उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने मानवीय मूल्यों, आदर्शों, सिद्धांतों और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

उन्होंने कहा कि सिखों के अन्य गुरुओं के साथ-साथ 9वें गुरु तेग बहादुर के विचार और शिक्षाएं अमूल्य हैं, जो लोगों को जीवन जीने की सच्ची राह दिखाते हैं।
गुरु तेग बहादुर ने लोगों के कल्याण आर्थिक और आध्यात्मिक उधार के लिए कई कार्य किए तथा लोगों को प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया।


उन्होंने कहा कि सिख पंथ के गुरुओं की शिक्षाएं, बलिदान और धर्म की रक्षा के प्रति संदेश सम्प्रेषित करती हैं, जिन्हें आत्मसात कर युवाओं को अपने जीवन में धारण कर आगे बढ़ना चाहिए।


इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह तथा अन्य पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Exit mobile version