January 22, 2025

सुरेंद्र कुमार पंचायत समिति टोहाना के अध्यक्ष और वीरमती उपाध्यक्ष निर्वाचित

0

टोहाना / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

स्थानीय बीडीपीओ ब्लॉक में एसडीएम प्रतीक हुड्डा की अध्यक्षता में पंचायत समिति टोहाना की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली भी मौजूद रहे। पंचायत समिति टोहाना के अध्यक्ष चुनाव में जमालपुर से सुरेंद्र और इंदाछोई से वीरमती को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया।प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्य आम जनता की सेवा करें तथा मिल-जुलकर अच्छा कार्य करें।

उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि बिना किसी भेदभाव के अपने अपने गांवों में विकास कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के चुने जाने के बाद गांवों के विकास में तेजी आएगी। सभी सदस्य शुरू से ही लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए विकास कार्य करवाये तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करवाये। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण करवाने के साथ-साथ अच्छा व पारदर्शी तरीके से कार्य करें।

एसडीएम प्रतीक हुडा ने बताया कि बैठक में पंचायत समिति टोहाना के सभी 25 सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए ईवीएम मशीन के द्वारा चुनाव करवाया गया व चुनाव से पहले मॉक टेस्ट भी करवाया गया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए वार्ड संख्या 18 गांव जमालपुर से सुरेन्द्र कुमार विजयी रहे। सुरेन्द्र कुमार को 14 व संदीप कुमार को 11 वोट मिले। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड संख्या 15 गांव इंदाछोई से वीरमती विजयी रहीं। वीरमती को 14 व जोरा सिंह को 11 वोट मिले।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। इस मौके पर डीएसपी शाकिर हुसेन, बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रमेश कुमार सहित चुनाव प्रक्रिया से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *